सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी विभाग अपनी उत्कृष्ट गतिविधियां पोर्टल पर अपलोड करें - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी कमिश्नर ने संभागीय समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 23 December 2025

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी विभाग अपनी उत्कृष्ट गतिविधियां पोर्टल पर अपलोड करें - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी कमिश्नर ने संभागीय समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी विभाग अपनी उत्कृष्ट गतिविधियां पोर्टल पर अपलोड करें - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी

कमिश्नर ने संभागीय समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की


नर्मदापुरम// नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सुशासन सप्ताह के अंतर्गत अपनी विभागीय उत्कृष्ट गतिविधियां पोर्टल पर अपलोड करें।  कमिश्नर ने कहा कि 25 दिसंबर तक सभी विभाग अपनी उत्कृष्ट गतिविधियां अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करेंगे। कमिश्नर श्री तिवारी ने बताया कि 25 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर में अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट के तहत करोड़ों के औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। नर्मदापुरम जिले की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का भी भूमि पूजन इस दौरान किया जाएगा। प्रदेश के हर संभाग में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

कमिश्नर श्री तिवारी ने 17 अक्‍टूबर से प्रारंभ हुई दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण की अदयतन स्थिति की समीक्षा की। बताया गया कि अभियान 30 दिसंबर तक चलेगा। अभियान के अंतर्गत ऐसे पशुपालक जिनके पास 5 से 9 पशु होंगे उनसे संपर्क कर उन्हें पशु स्वास्थ्य एवं दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए जागरूक किया जाएगा। सभी पशुपालकों को उन्नत नस्ल के दुधारू पशु की देखरेख करने एवं दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा। 

इस अभियान के अंतर्गत लगभग 14 सौ पशुपालकों से संपर्क किया जाएगा। बताया गया कि सभी पशुपालकों  की सूची बनाई गई है , जिनसे सतत संवाद किया जाएगा। इस दौरान  पशुपालकों की वीडियो बाइट भी बना कर अन्य लोगों को दुग्ध उत्पादन लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।  अभियान के अंतर्गत कमजोर नस्ल  के पशुओं की नस्ल सुधार के लिए भी सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। साथ ही इस अभियान के अंतर्गत पशु पालको को दुग्ध उत्पादन से आय बढ़ाने के तरीके भी बताए जाएंगे।  

कमिश्नर श्री तिवारी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए अधिक्षण यंत्री पीएचई को निर्देश दिए कि जिन नल जल योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है उसका 90 दिन का ट्रायल करके 90 दिन पश्चात नल जल योजना को ग्राम पंचायत को हैंडोवर कर दिया जाए, साथ ही जिन नल जल योजना का 90 दिन का ट्रायल आगामी दिनों में पूरा होना है उसकी भी सूची बनाकर ट्रायल के पश्चात उन सभी को ग्राम पंचायत को हैंडोवर कर सर्टिफिकेशन किया जाए। कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थ ब्लॉक एवं तहसील  कार्यालयों मे शत प्रतिशत कार्य ई ऑफिस सिस्टम के तहत  कराना सुनिश्चित करें।

कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थ परिक्षाधीन  अवधि पूर्ण करने वाले कर्मचारियों के इंक्रीमेंट एवं 20 से 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को समय मान वेतनमान देना सुनिश्चित करें।

कमिश्नर ने राजस्व संग्रहण करने वाले विभाग  खनिज विभाग,  नगरी निकायों, जिला परिवहन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आबकारी विभाग, जिला स्टांप व पंजीयन विभाग इत्यादि को अपने सभी राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने नहरो पर हो रहे अतिक्रमण, जल संसाधन विभाग के शासकीय आवास पर अनाधिकृत रहने वाले व्यक्तियों को बेदखल करने, नहर का पानी टेल क्षेत्र तक पहुंचाने, स्व सहायता समूह को प्रतिमाह मध्यान भोजन का पेमेंट करने,  मेढा पानी आंगनबाड़ी केंद्र में प्रतिदिन बच्चों को नाश्ता देने, सापना नहर जिसे जगह-जगह से डैमेज किया गया है उसकी मरम्मत करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने बैठक में जनजाति कार्य विभाग के 10,  आबकारी विभाग के चार, खनिज विभाग के सात,  विद्युत विभाग के दो, कृषि विभाग के सात, महिला एवं बाल विकास विभाग के पांच, खाद्य विभाग के चार, लोक निर्माण विभाग के 25, जिला परिवहन विभाग के 19, उघानिकी  विभाग के दो, आर ई एस के पांच, जल संसाधन विभाग के 19, उच्च शिक्षा विभाग के दो, नगरी प्रशासन के 54, एमपी आरडीसी के दो, एमपी आरआरडीए के दो लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।

संभागीय समय सीमा की बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर, डिप्टी कलेक्टर बृजेंद्र रावत, संयुक्त संचालक महिला व बाल विकास श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मनीष वर्मा सहित संबंधित संभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी विभाग अपनी उत्कृष्ट गतिविधियां पोर्टल पर अपलोड करें - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी कमिश्नर ने संभागीय समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सभी विभाग अपनी उत्कृष्ट गतिविधियां पोर्टल पर अपलोड करें - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी कमिश...

Post Top Ad

Responsive Ads Here