मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
आंचलखेड़ा में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की
शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँच सकते हैं : विधायक विजयपाल सिंह
नर्मदा पुरम// शुक्रवार को माखननगर विकासखंड स्थित पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आंचलखेड़ा में मध्यप्रदेश शासन, शिक्षा विभाग की योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को साइकिलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विजयपाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे मोबाइल का उपयोग सकारात्मक रूप से शिक्षा के लिए करें तथा नई शिक्षा नीति की जानकारी प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँच सकते हैं।
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि निःशुल्क साइकिल योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करना, ड्रॉपआउट दर को कम करना तथा शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है। यह योजना विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने एवं विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम में भाजपा उपाध्यक्ष कुंवर यादव, आरी मंडल अध्यक्ष विपिन यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष सावित्री बाई परनामे, जनपद सदस्य लालचंद यादव, पूर्व मंडल अध्यक्षश फूलचंद यादव केदार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विद्यालय के शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment