डब्ल्यूटीसी 2021 फाइनल के लिए हालातों के अनुरुप ढलना होगा टीम इंडिया को: वेंकटेश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 16 June 2021

डब्ल्यूटीसी 2021 फाइनल के लिए हालातों के अनुरुप ढलना होगा टीम इंडिया को: वेंकटेश

 नई दिल्ली . भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि न्यूजीलैंड के साथ 18 जून से साउथम्पटन में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारतीय टीम को हालातों के अनुरुप ढ़लना होगा। भारतीय टीम के पास हर क्षेत्र में पर्याप्त विकल्प हैं। जिससे वह इस मुकाबले में एक कहीं से भी पीछे नहीं है। प्रसाद का मानना है कि अस भारतीय टीम के पास तीसरा या चौथा तेज गेंदबाज उस स्तर का है जो नयी गेंद से बनाये गये दबाब को बरकरार रख सकता है जबकि उनके जमाने में ऐसा नहीं था। उन्हें लगता है कि टीम के पास किसी भी हालात में 350 रन बनाने की क्षमता वाले बल्लेबाज भी हैं। प्रसाद ने कहा, ‘दो बेहतरीन टीमें फाइनल खेल रही हैं। भारत के पास बहुत सारे विकल्प हैं क्योंकि उसके अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाने वाले खिलाड़ी भी बहुत अच्छे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पिच चाहे बल्लेबाजी के लिए आसान हो या तेज गेंदबाजों की मददगार हो, भारतीय टीम के पास बेहतर प्रदर्शन की क्षमता है। नब्बे के दशक और 2000 के दशक की शुरूआत में टीम के पास दो अच्छे तेज गेंदबाज होते थे पर तीसरा या चौथा विकल्प उतना बेहतर नहीं होता था।’ 


उन्होंने कहा, ‘अब टीम में वह ताकत है और उसके पास कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। हमारे पास हमेशा विश्व स्तरीय स्पिनर रहे है लेकिन अब हमारे पास विश्व स्तरीय तेज आक्रमण भी है।’ प्रसाद ने कहा, ‘इसके साथ ही हमारे पास स्कोर बोर्ड पर 350 रनों बनाने वाली बल्लेबाजी भी है। अब हमने हर कमी को दूर कर लिया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह किस तरह की पिच होगी। वहां हर तरह से भारत का दबदबा होना चाहिए।’ भारतीय टीम के अंतिम एकादश के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा यह कप्तान विराट कोहली के लिए ज्यादा मुश्किल फैसला नहीं होगा। वह खुद चाहेंगे की दो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा के साथ तीन तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह इस मैच में खेले। उन्होंने कहा, ‘अश्विन और जडेजा के साथ तीन तेज गेंदबाजों का संयोजन सबसे अच्छा लगता हैं। बुमराह, शमी और इशांत शर्मा को अलग-अलग परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है, वे अपनी भूमिकाएं बखूबी जानते हैं।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here