Bhopal में जमकर चल रहा ऑनलाइन ठगी का गोरखधंधा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 13 June 2021

Bhopal में जमकर चल रहा ऑनलाइन ठगी का गोरखधंधा


 भोपाल । राजधानी में ऑनलाइन ठगी का गोरखधंधा जमकर चल रहा है। लगातार लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधडी के मामले सामने आ रहे हैं। उन पर एफआइआर भी दर्ज हो रही है, लेकिन आरोपितों का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पा रही है। इन हाईटेक अपराधियों के आगे पुलिस असहाय नजर आ रही है। राजधानी में ठगी का कारोबार जोरशोर से चल रहा है। एक बार फिर रातीबड़ में इनाम जीतने का लिंक भेजकर युवक के खाते से रकम गायब कर लिए है। सूरज नगर में रहने वाले एक युवक के खाते से जालसाजों ने 15 हजार 200 रुपये चोरी किए हैं। युवक के मोबाइल में 11 माह पहले एक लिंक आई थी,जिसमें इनाम जीतने का झांसा दिया गया था। साइबर पुलिस ने जांच के बाद शिकायती आवेदन रातीबड़ थाने को सौंपा था। चौंकाने वाली बात यह है कि सवा माह में 80 से ज्यादा संख्या में धोखाधडी दर्ज कराई जा चुकी है। रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय ओमकार व्यास पुत्र राजाराम व्यास सूरज नगर में रहता है। वह कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुका है। बीते वर्ष जुलाई 2020 में उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया था, जिसमें इनाम जीतने का झांसा देते हुए एक लिंक भेजी गई थी। लिंक पर क्लिक कर उसके द्वारा मांगी जाने वाली समस्त जानकारी फरियादी युवक द्वारा भर दी गई। कुछ देर बाद युवक के खाते से 15 हजार दो सौ रुपये कट गए। फरियादी ने साइबर सेल में शिकायती आवेदन दिया था। करीब 11 महीने चली जांच के बाद साइबर सेल ने मामला दर्ज करने के लिए आवेदन रातीबड़ थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।  पुलिस सूत्रों का कहना है कि थानों में दर्ज हुई इन ऑनलाइन ठगी के केस की जांच ऐसे हाथों में जिनको साइबर क्राइम की न तो कोई जानकारी न ही कभी साइबर सेल में जाकर इन लोगोंने कोई ट्रेनिंग ली है। इसके बावजूद साइबर क्राइम का कामकाज संभाल रहे हैं।

Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=online-fraud-running-rampant-in-the-capital-301595

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here