शिवसेना नेता का लेटर वायरल, महाराष्ट्र में मचा सियासी भूचाल - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 20 June 2021

शिवसेना नेता का लेटर वायरल, महाराष्ट्र में मचा सियासी भूचाल

 

मुबंई. शिवसेना नेता का लेटर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। इससे ये साफ हो गया है कि राज्य की राजनीति में उठापठक चल रही है। दरअसल शिवसेना  विधायक प्रताप सरनाइक ने महाराष्ट्र के सीएम उध्दव ठाकरे को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने राज्य में गठबंधन सरकार की सहयोगी एनसीपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने सीएम ठाकरे से अपील भी की है कि एक बार फिर से पीएम मोदी के साथ आ जाएं, ये पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए बेहतर रहेगा।

लेटर की 3 खास बातें

1.बिना वजह हमें निशाना बनाया जा रहा है

10 जून को लिखे पत्र में सरनाइक ने पत्र में लिखा है, ‘केंद्रीय एजेंसियां बिना किसी गलती के हमें निशाना बना रही हैं, अगर आप पीएम मोदी के करीब आए तो रवींद्र वायकर, अनिल परब, प्रताप सरनाइक और उनके परिवारों जैसे नेताओं की पीड़ा खत्म हो जाएगी।’  

2.कांग्रेस - एनसीपी हमारी पार्टी को कमजोर कर रहे हैं

विधायक ने लिखा है- ‘हमें आप पर और आपके नेतृत्व पर विश्वास है लेकिन कांग्रेस और एनसीपी हमारी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा मानना है कि अगर आप पीएम मोदी के करीब आते हैं तो बेहतर होगा। अगर हम एक बार फिर साथ आ गए तो यह पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए फायदेमंद होगा।

3.एनसीपी को मिल रहा है केंद्र का समर्थन 

शिवसेना विधायक ने कहा है, 'एनसीपी और कांग्रेस को अपना मुख्यमंत्री चाहिए। कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ना चाहती है और एनसीपी शिवसेना से नेताओं को अलग करने की कोशिश कर रही है। लगता है कि केंद्र से उन्हें परोक्ष रूप से समर्थन मिल रहा है, कोई केंद्रीय जांच एजेंसी एनसीपी नेताओं के पीछे नहीं है।’

बता दें कि पिछले साल मंनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रताप सरनाईक के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके अलावा उनके बेटे विहांग सरनाईक से पूछताछ भी हुई थी। उस समय राज्य की महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार ने केंद्र सरकार पर विधायकों को टारगेट करने का आरोप लगाया था।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here