रोडवेज का बढऩे लगा यात्रीभार - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 June 2021

रोडवेज का बढऩे लगा यात्रीभार

 

जयपुर । लॉकडाउन के बाद संचालन हुई रोडवेज की बसों में अब धीरे धीरे यात्रीभार बढऩे लगा है। रोडवेज ने एक दिन में 1758 बसों को संचालित कर 1.90 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त किया है। जानकारी के अनुसार रोडवेज प्रशासन ने बसों का संचालन किया है एक दिन में रोडवेज को 1758 बसों को 6 लाख 45 हजार किलोमीटर संचालित किया गया इससे रोडवेज को 1 करोड 90 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इस दौरान 2 लाख 61 हजार यात्रियों ने सफर किया रोडवेज प्रशासन के अनुसार रोडवेज की बसें चार हजार से अधिक फेरे लगा रही है इससे अब करीब 70 प्रतिशत यात्रीभार आ रहा है।


Source=https://pradeshlive.com/news.php?id=passenger-l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here