रिपोर्ट/ बच्चों को कोरोना से बचाता है खसरे का टीका - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 21 June 2021

रिपोर्ट/ बच्चों को कोरोना से बचाता है खसरे का टीका

 नई दिल्ली . हाल में एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि  बच्चों को लगाया जाने वाला खसरे का टीका (Measles vaccine) भी कोरोनावायरस के खिलाफ असरकारक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि खसरे का टीका बच्चों को कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

ऐसे की गई स्टडी

अध्ययन में 548 प्रतिभागियों (1 से 17 वर्ष की आयु) का विश्लेषण किया गया, जिन्हें दो समूहों में विभाजित किया गया था। एक समूह में आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये बच्चों को रखा गया, जबकि दूसरे समूह में कोरोना निगेटिव बच्चों को शामिल किया गया। शोधकर्ताओं ने पाया कि MCV में SARS-CoV-2 के खिलाफ 87.5 फीसदी की वैक्सीन प्रभावशीलता थी और यह कि टीकाकरण प्रतिभागियों में असंबद्ध की तुलना में कम गंभीर कोविड लक्षण थे। शोध इस महीने पीयर-रिव्यू इंटरनेशनल जर्नल, ह्यूमन वैक्सीन्स एंड इम्यूनोथेरेप्यूटिक्स में प्रकाशित हुआ था। शोधकर्ताओं ने कहा कि हालांकि उनके निष्कर्ष उत्साहजनक हैं, एक निश्चित निष्कर्ष निकालने से पहले बड़े परीक्षणों की आवश्यकता होगी।

अध्ययन के प्रमुख अन्वेषक, बाल रोग विशेषज्ञ नीलेश गूजर ने कहा कि हमारे अध्ययन के नतीजे बताते हैं कि एमसीवी बच्चों की आबादी में SARS-CoV-2 संक्रमण के खिलाफ प्रभावी हो सकता है। खसरे का टीका बच्चों को 9 माह और 15 माह पर दिया जाता है। 


No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here