बिलासपुर ।कोरोना महामारी का दंश झेल रहे आमजनता को अगर उचित समय पर स्वास्थ्य सुविधा ना मिले तो इनकी दशा का अंदाजा लगाया जा सकता है, ऐसा की एक मामला सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आया है जिसमे ड्यूटी के दौरान पूरा स्वास्थ्य अमला अस्पताल से ही नदारद नजर आ रहे है7 अस्पातल में कोरोना जांच कराने आए ग्रामीणों ने इसका विडियो बनाकर सोशल मीडया में वायरल कर दिया जिसमे स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली का का पोल खुल गया।
सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच कराने पहुचे ग्रामीण ने स्वास्थ्य अमले की पोल खोलते एक विडियो बनाया है जिसमे ग्रामीण ने सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल- बेहाल होने की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड जांच करवाने पहुंचे लोगो को बगैर टेस्ट करवाए ही लौटना पड़ रहा है क्योकि हॉस्पिटल में कोई भी स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध नहीं है, ड्यूटी समय में पुरे अस्पताल में सन्नाटा पसरा हुआ है , अस्पताल में ना तो चिकित्सक हैं मौजूद ना ही टेस्ट करने वाले डॉक्टर हैं7 पूरा स्वास्थ्य अमला ही नदारद है एक मात्र मेडिकल स्टाफ ही यहाँ मौजूद था जो मरीजो को दवाई दे रहा है बाकी मरीज भगवान् भरोषे है।
पीएससी के सामने खूब चलती हैं शराबखोरी
सूत्रों का कहना हैं कि हॉस्पिटल के ठीक ऊपर अतिरिक्त कमरा हैं जहा 12 बजते ही जमकर शराबखोरी जाम टकराता हैं,जिसका दौर शाम और रात तक चलता हैं, बताया जाता हैं उक्त महफिल में खुद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का एक डॉक्टर की भूमिका मुख्य रहती हैं,जो वही आसपास का रहने वाला हैं।
Post Top Ad
Sunday, 6 June 2021
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे
Tags
# Chattisgarh
About Editor Desk
Chattisgarh
Label:
Chattisgarh
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें नगर पालिका अमला : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना शेष डी ई ए एफ खातों का केवाईसी शीघ्र संपन्न किया जाए समय सीमा की बैठक संपन्न पट्टा अभियान के तहत नगरीय क्षेत्रों में 12 दिसंबर तक पूरी की जाए सर्वे की कार्यवाही कलेक्टर ने कर में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाने के दिए निर्देश
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें नगर पालिका अमला : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना शेष डी ई ए एफ खातों का केवाईसी...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram

No comments:
Post a Comment