अर्जुन और अनिल कपूर 4 साल बाद फिर एक साथ आएंगे नजर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 6 June 2021

अर्जुन और अनिल कपूर 4 साल बाद फिर एक साथ आएंगे नजर

 अर्जुन कपूर और उनके चाचा 'मुबारका' के चार साल बाद फिर से एक साथ स्क्रिन पर साथ नजर आने वाले हैं। दरअसल, दोनों साथ मिलकर एक एड शूट किया है। जिसमें ये दोनों मनोरंजक नोक-झोंक करते दिखेंगे। ये दोनों एक मीट एवं सी-फूड कंपनी को एन्डॉर्स करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। अर्जुन ने कहा, "'मुबारका' की सफलता के बाद हम फिर से मिल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा कॉम्बो फिर से चर्चा का विषय बन जाएगा। यह एक मनोरंजक एड है, जिसमें मेरे अंकल, अनिल कपूर के साथ मेरे संबंध को दिखाया जाएगा। हम असल जिंदगी में दोस्त की तरह हैं। एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं। इस एड में हमारे असल जीवन में ताने मारने की आदत दिखाई गई है। यह बहुत मजेदार है। हम मनोरंजन की उत्तम टीम हैं, मुझे उम्मीद है कि हमें फिर से साथ देखकर लोगों को मजा आएगा और फिल्म निर्माताओं को फिर से हमारी बॉन्डिंग खोजनी चाहिए। क्योंकि हम लोगों को हंसा सकते हैं। आप हमें एक कमरे में भेज दें और कहें एक्शन, फिर देखिए कितना मजा आता है।



No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here