मुंबई , रत्नागिरि और रायगढ़ में झूमकर बरसेंगे बदरा…रेड अलर्ट जारी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 12 June 2021

मुंबई , रत्नागिरि और रायगढ़ में झूमकर बरसेंगे बदरा…रेड अलर्ट जारी

 मुंबई . मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई और इसके पड़ोसी क्षेत्रों के दूरदराज इलाकों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने  एक रिपोर्ट में कहा कि महाराष्ट्र के रत्नागिरि और रायगढ़ जिलों के लिए भी ऐसा ही रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि मुंबई और पड़ोसी ठाणे के कुछ स्थानों में शनिवार देर शाम  को भी भारी बारिश हो सकती है। 

नौसेना, तटरक्षक बल तैयार

एहतियात के तौर पर नौसेना, तटरक्षक बल और एनडीआरएफ को तैयार रहने को कहा गया है। बीएमसी ने अपने सभी स्टाफ सदस्यों को ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है और  और अडानी बिजली सबस्टेशनों को मौसम की संभावित स्थिति के बारे में चेतावनी दी है। फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि 24 घंटे के भीतर 204.55 मिमी से ज्यादा बारिश को अत्यंत भारी बारिश माना जाता है। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरि जिलों में रविवार को दूरदराज इलाकों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। रायगढ़ और रत्नागिरि जिलों में शनिवार के लिए भी इसी तरह का अलर्ट जारी है।

21 जिलों में 60% अधिक वर्षा हुई

 महाराष्ट्र के 36 में से 21 जिलों में एक से 10 जून के बीच 60 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, एक से 10 जून के बीच इन जिलों में काफी अधिक बारिश हुई जो इस अवधि के औसत से साठ प्रतिशत अधिक है। मुंबई के अलावा तटीय जिले ठाणे, रायगढ़ और पालघर भारी बारिश वाले जिलों में शामिल हैं। रत्नागिरि ,बुलढ़ाना,नागपुर और भंडारा में 'अधिक वर्षा हुई वहीं आठ जिलों में सामान्य वर्षा हुई।




No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here