एमवीए में खटपट….सीएम ठाकरे से मिले पवार - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 29 June 2021

एमवीए में खटपट….सीएम ठाकरे से मिले पवार

 मुंबई.महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंध की सरकार में मतभेदों की अटकलों के बीच राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।सूत्रों ने कहा कि पवार  दक्षिण मुंबई के पॉश मालाबार हिल इलाके में मुख्यमंत्री के आधिकारिक बंगले वर्षा में गए और ठाकरे के साथ लंबी चर्चा की। 

5 जुलाई से मानसून सत्र

यह बैठक 5 जुलाई से यहां होने वाले राज्य विधानमंडल के दो दिवसीय मानसून सत्र से पहले हो रही है। शिवसेना ने मंगलवार को पार्टी विधायकों को पूरे दो दिवसीय कार्यवाही में भाग लेने के लिए एक व्हिप जारी किया।मराठा कोटा और ओबीसी आरक्षण जैसे मुद्दों से निपटने के लिए एमवीए भागीदारों के बीच अलग-अलग राय है। 

क्या है बैठकों का राज

इससे पहले शरद पवार और अमित शाह के बीच अहमदाबाद में बैठक हुई थी तो यह कहा जाने लगा था कि एनसीपी और भाजपा एक दूसरे के करीब आ रही है। इसी तरह जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई, उस समय भी यह बात कही जा रही थी कि शिवसेना और भाजपा की दूरियां शायद मिटने लगी हैं। अभी हाल ही में संजय राउत ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच मजबूत रिश्ता है। 

पवार  ने की थी  तारीफ

पवार  ने हाल ही में विश्वास व्यक्त किया कि 2019 में सत्ता में आई महाराष्ट्र में एमवीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और सहयोगी शिवसेना की प्रशंसा करते हुए कहा था कि यह वह पार्टी है जिस पर कोई भरोसा कर सकता है। पवार  ने यह भी कहा था कि एमवीए अगले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी, जिससे संकेत मिलता है कि तीनों दल 2024 का चुनाव एक साथ लड़ सकते हैं।

बता दें कि  हाल के दिनों में सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं के बयान के बाद कई राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि शायद राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here