नई मुश्किल/ मुंबई में मिले स्वाइन फ्लू के मरीज…बढ़ी चिंता - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 21 June 2021

नई मुश्किल/ मुंबई में मिले स्वाइन फ्लू के मरीज…बढ़ी चिंता

मुंबई. देश में कोरोना की रफ्तार थमते ही   मुंबई में इन्फ्लुएंजा H1N1 यानी स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के मामले सामने आने  से चिंता बढ़ गई है।   संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. वसंत नागवेकर ने हाल ही में सर्दी, बुखार और सिरदर्द के दो मरीजों का इलाज किया। दोनों स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे।  मरीज का H1N1 टेस्ट पॉजिटिव था। रिपोर्ट के अनुसार, नागवेकर ने कहा कि इलाज के दौरान यह ध्यान रखना होगा कि फिलहाल कई वायरस का प्रसार हो रहा है। ऐसे में अगर कोई मरीज कोविड प्रोटोकॉल से दिए जा रहे इलाज से ठीक नहीं हो रहा है तो अन्य पर निगाह डालें।

किसी भी कोविड मरीज के 90 दिन के भीतर फिर से संक्रमित होने का मामला दुर्लभ है। ऐसे में डॉक्टर ने H1N1 टेस्ट का सुझाव दिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मरीज का H1N1 टेस्ट पॉजिटिव आने पर तुरंत डाक्टर से  सलाह लें।

 स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा

बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने भी पुष्टि की कि इस साल बीएमसी को H1N1 के दो मामले मिले हैं। पिछले कुछ सालों में महाराष्ट्र की राजधानी में H1N1 के मामले सामने आ रहे हैं। मुंबई में पिछले साल 44 मामले आए थे। वहीं साल 2019 में H1N1 के 451 मामले पाए गए थे और 5 मौतें हुई थीं।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here