फिर आया ड्रोन…सेना ने बरसाईं गोलियां - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 28 June 2021

फिर आया ड्रोन…सेना ने बरसाईं गोलियां

 


जम्मू .
 जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला करने के बाद आतंकियों ने अब मिलिट्री स्टेशन को भी निशाना बनाने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर तड़के 3 बजे एक ड्रोन देखा गया था हालांकि, सेना अलर्ट पर थी और ड्रोन दिखते ही सेना ने उस पर फायरिंग कर दी। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार तड़के जम्मू के बाहरी इलाके में ब्रिगेड मुख्यालय पर एक संदिग्ध ड्रोन मंडराते हुए देखकर सेना के जवानों ने ड्रोन को नीचे लाने के लिए फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद ड्रोन गायब हो गया। फिलहाल सेना सर्च ऑपरेशन चलाकर ड्रोन की तलाश कर रही है।

सूत्रों ने कहा कि सैन्य स्टेशन के बाहर के पूरे इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल अभी तक जमीन पर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।

एक दिन पहले एयरबेस पर हुए थे दो धमाके

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर रविवार देर रात दो धमाके हुए थे। वायुसेना के मुताबिक, दोनों ही धमाकों की इंटेसिटी बहुत कम थी और पहला धमाका छत पर हुआ, इसलिए छत को नुकसान पहुंचा था, जबकि दूसरा धमाका खुली जगह पर हुआ था। धमाके में दो जवानों को भी मामूली चोटें आई थीं।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here