महाराष्ट्र सरकार का यू-टर्न…. अभी अनलॉक नहीं होगा राज्य - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 3 June 2021

महाराष्ट्र सरकार का यू-टर्न…. अभी अनलॉक नहीं होगा राज्य


मुंबई/नई दिल्ली.राज्य के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनलॉक के पांच चरणों की घोषणा करने के एक घंटे के भीतर ठाकरे सरकार अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया। राज्य सरकार ने साफ किया है कि राज्य में प्रतिबंध नहीं हटाए गए हैं, नए नियमों का प्रस्ताव विचाराधीन हैं। कोरोना संक्रमण अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ग्रामीण इलाकों में अभी भी कुछ जगहों पर संक्रमण बढ़ रहा है।राज्य के प्रतिबंध नहीं हटाए गए हैं। मानदंड के आधार पर चरण-दर-चरण प्रतिबंधों में छूट के प्रस्तावों पर विचार किया जा रहा है और जिलों की संबंधित प्रशासनिक इकाइयों द्वारा पूर्ण समीक्षा के बाद कार्यान्वयन पर विचार किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। उसके बाद ही आधिकारिक निर्णय की जानकारी दी जाएगी। 

क्या कहा था मंत्री जी ने

इससे पहले आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया था कि हमने पॉजिटिविटी रेट और जिलों में ऑक्सीजन बेडों की उपलब्धता की स्थिति के आधार पर राज्य के लिए 5 स्तरीय अनलॉक योजना तैयार की है। सबसे कम सकारात्मकता दर वाले जिलों में कोई प्रतिबंध नहीं होगा। वडेट्टीवार ने कहा, ‘महाराष्ट्र में कुल 18 जिले हैं, जो लेवल 1 के अंतर्गत आते हैं, उन्हें शुक्रवार से अनलॉक कर दिया जाएगा। मुंबई अभी भी लेवल 2 में है, लेवल 1 पर पहुंचने पर लोकल ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू होंगी। सबसे कम सकारात्मकता दर वाले जिलों में कोई प्रतिबंध नहीं होगा।’ गुरुवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद यह घोषणा की गई थी।

tweet

ANI@ANI·We have prepared a 5-level unlock plan for the State on the basis of positivity rate and status of occupancy of oxygen beds in the districts. Districts with the lowest positivity rate will have no restrictions: Maharashtra minister Vijay Wadettiwar


रिकवरी रेट 94.54% पर पहुंचा


महाराट्र में 24 घंटे में कोरोना के 15169 नए केस सामने आए हैं। 285 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात रही कि नए केस की तुलना में लगभग दोगुना लोग ठीक भी हुए हैं। मंगलवार की तुलना में राज्य में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना से 29,270 लोग ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस रिकवरी दर 94.54 फीसदी पर पहुंच गया है। राज्य में फिलहाल 1687643 लोग फिलहाल होम क्वारंटाइन में हैं जबकि 7418 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 14,123 नए मामले सामने आए थे जबकि 477 लोगों की जान गई थी।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here