Good News/ सोना हुआ 8 हजार रू.सस्ता… चांदी भी फिसली - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 15 June 2021

Good News/ सोना हुआ 8 हजार रू.सस्ता… चांदी भी फिसली

 नई दिल्ली. सप्ताह के दूसरे दिन घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले सोमवार को भी सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखी गई थी. मंगलवार को लगातार तीसरे दिन यलो मेटल में टूट देखी गई. इसी के साथ सोने का भाव लगातार गिरता जा रहा है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को 22 कैरेट सोने का भाव 47,760 रुपये से घटकर 47,730 रुपये/10 ग्राम पर आ गया. वहीं, आज चांदी 71,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी

8,000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना

अंतरराष्ट्रीय दरों में हालिया गिरावट के बीच भारतीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव कमजोर रहे. MCX पर सोना तीसरे दिन की गिरावट के साथ 48493 रुपये प्रति 10 ग्राम पर फिसल गया, जबकि चांदी 0.8% गिरकर 71301 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले सत्र में सोने में 0.8 फीसदी और चांदी में 0.56 फीसदी की गिरावट आई थी. इस महीने की शुरुआत में 5 महीने के उच्चतम स्तर 49,700 पर पहुंचने के बाद सोना बढ़त बनाए रखने में विफल रहा है. पिछले साल अगस्त में सोने ने 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर को छुआ था. इस लिहाज से अब भी सोना रिकॉर्ड स्तर से 8,000 रुपये सस्ता मिल रहा है. 

जानें, प्रमुख शहरों के भाव

गुड रिटर्न के मुताबिक, नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में यह घटकर 45,750 रुपये पर आ गया है. वहीं, मुंबई में 22 कैरेट सोने का रेट 47,760 रुपये/10 ग्राम है. चांदी 400 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी दिन में 71,900 रुपये थी.

चांदी के भाव में भी गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी भी 920 रुपये की गिरावट के साथ 69,369 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। जबकि, पिछले कारोबार सत्र में चांदी का भाव 70,289 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों क्रमश: 1,870 डॉलर और 27.35 डॉलर प्रति औंस पर करीब करीब स्थिर रहे। सर्राफा बाजार में पिछले दो दिनों में सोने की कीमत में 1000 रुपए की गिरावट आई हैं तो वहीं चांदी की कीमत में भी लगातार गिरावट की स्थिति बनी हुई है।  पिछले दो दिनों में चांदी के दाम में करीब 2000 रुपए की नरमी आई है। 


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here