‘डायल 112’…. सिर्फ10 मिनट में पहुंचेगी पुलिस - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 31 July 2021

‘डायल 112’…. सिर्फ10 मिनट में पहुंचेगी पुलिस

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार जल्द ही ‘डायल 112’ सेवा शुरू करने जा रही है। गृह और आईटी राज्य मंत्री सतेज पाटील ने कहा कि इस नंबर पर डायल करने से पुलिस जल्द से जल्द शिकायतकर्ता तक पहुंच सकेगी। शहरी क्षेत्र में पुलिस 10 मिनट में और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 मिनट में पहुंच जाएगी।

ऐसे काम करेगी 'डायल 112'

  • इस परियोजना के तहत राज्य भर के सभी 45 पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस कार्यालयों में अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष होंगे। 
  • पुलिस द्वारा उपयोग किए जाने वाले 1,502 चार पहिया और 2,269 दोपहिया वाहनों में एक मोबाइल डाटा टर्मिनल और जीपीएस सिस्टम होगा। 
  •  849 चार पहिया और 1,372 दोपहिया वाहन पहले से ही इस प्रणाली के साथ स्थापित किए जा चुके हैं जो तकनीकी रूप से फुलप्रूफ है। प्रशासन ने इन वाहनों को चौबीसों घंटे लोगों की सेवा में तैयार रहने में सक्षम बनाया है।

  • इस तकनीक के उपयोग के लिए 15,000 पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
  •  'डायल 112', उच्च तकनीक से संचालित, लोगों को मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों से संपर्क करने में सक्षम करेगा। 
  • एसएमएस सेवा, ई-मेल या चैट के माध्यम से भी सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। लोगों के 112 डायल करने पर शहरी क्षेत्र में पुलिस 10 मिनट में और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 मिनट में पहुंचने का प्रयास करेगी।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here