18 साल के ओलिवर डैमेन सबसे कम तो 82 वर्षीय वैली फंक सबसे ज्यादा उम्र के बने अंतरिक्ष यात्री - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 21 July 2021

18 साल के ओलिवर डैमेन सबसे कम तो 82 वर्षीय वैली फंक सबसे ज्यादा उम्र के बने अंतरिक्ष यात्री

 


ओलिवर डैमेन (जन्म20 अगस्त, 2003) एक डच स्पेसफ्लाइट प्रतिभागी है, जिसने 18 साल की उम्र में 20 जुलाई,2021 को ब्लू ओरिजिन एनएस16 मिशन के हिस्से के रूप में उड़ान भरी l

ओलिवर,समरसेट कैपिटल पार्टनर्स के संस्थापक और सीईओ जोस डेमेन के बेटे हैं l उन्होंने सेंट-एडॉल्फ हाई स्कूल में पढ़ाई की और दिसंबर 2020 में स्नातक किया।ओलिवर ने नीलामी के माध्यम से न्यू शेपर्ड रॉकेट पर अपनी सीट सुरक्षित कर ली थी जिससे वह ब्लू ओरिजिन का पहला भुगतान करने वाला ग्राहक बन गया। 20 जुलाई, 2021 को सफल उड़ान के बाद, वह 1961 में 25 साल की उम्र में गेरमन टिटोव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अंतरिक्ष में जाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए।

वैली फंक 1960-61 के बीच बुध ग्रह पर जाने के लिए वैली फंक को प्रशिक्षित किया गया था मगर बाद में लिंगभेद के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था । वैली फंक ने जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष में उड़ान के लिए 28 मिलियन डॉलर की राशि का भुगतान की थी । 

जेफ बेजोस ने फंक से पूछा कि लैंडिंग के वक्त आपके दिमाग में सबसे पहला विचार क्या आया  जवाब में वैली फंक ने कहा कि मैं कहना चाहूंगी कि ये मेरे लिए अबतक की सबसे बेहतरीन बात यही ।

फंक कहती  हैं कि मैंने लड़कों की तुलना में बेहतर काम किया, मुझे 4 बार नासा मिला और मैंने कहा कि मैं एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती हूं। मगर मुझे कोई नहीं लेकर गया। मुझसे कहा गया कि वैली फंक आप लड़की हो, आप ऐसा नहीं कर सकते।



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here