एक थाली पर दो थाली फ्री के ऑफर में गंवाए 19 हजार रुपए - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 26 July 2021

एक थाली पर दो थाली फ्री के ऑफर में गंवाए 19 हजार रुपए

 भोपाल - खाने की एक थाली आर्डर करने पर दो थाली फ्री के ऑफर के लालच में आए एक युवक के खाते से जालसाज ने 19 हजार रुपए गायब कर दिए। जालसाज ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजकर डेबिट कार्ड से 10 रुपए ट्रांसफर करने पर ही ऑफर का लाभ देने की बात की थी। ठगी की शिकायत युवक ने सायबर क्राइम में की थी, जहां से प्रतिवेदन निशातपुरा थाने आने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

निशातपुरा पुलिस के मुताबिक रूप नगर, करोंद निवासी 23 वर्षीय ललित साहू एक फार्मा कंपनी में काम करता है। पिछले साल 3 सितंबर को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया था जिसमें ऑफर था कि खाने की एक थाली आर्डर करने पर दो थाली फ्री दी जाएंगी। इसके बाद उसके मोबाइल पर फोन आया तो ललित ने काट दिया। जालसाज ने दोबारा फोन किया कि वह एमपी नगर जोन वन के होटल से बोल रहा है। होटल का ऑफर है कि भोजन की एक थाली आर्डर करने पर दो थाली फ्री दी जाएंगी। ललित उसकी बातों में आ गया।

इसके बाद जालसाज ने उसे बताया कि वह मोबाइल पर एक लिंक भेज रहा है, जिस पर डेबिट कार्ड से 10 रुपए ट्रांसफर करने पर ही ऑफर का लाभ मिलेगा। ललित ने लिंक पर जैसे ही 10 रुपए ट्रांसफर किए वैसे ही दो बार में उसके खाते से 19000 रुपए जालसाज ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इस संबंध में ललित ने सायबर क्राइम में शिकायत की थी। जांच में सामने आया है कि जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई है वह बिहार के समस्तीपुर स्थित एक गांव की बुजुर्ग महिला के नाम है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here