थाने से महज 200 मीटर दूर बदमाशों ने हेड कांस्टेबल की पीठ में घोंपा चाकू - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 23 July 2021

थाने से महज 200 मीटर दूर बदमाशों ने हेड कांस्टेबल की पीठ में घोंपा चाकू

 भोपाल - शहर में  एक हवलदार पर नशे में धुत 6 बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने पुलिसकर्मी को घेरकर उसकी पीठ में चाकू घोंपा है । थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर यह पूरी वारदात हुई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, हालांकि इसको लेकर पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं है। भोपाल पुलिस पर 3 महीने में तीसरी बार हमला किया।

 कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात करीब पौने 12 बजे  हेड कांस्टेबल विजय यादव हमीदिया अस्पताल के पास पार्किंग में थे। इसी दौरान वहां पर अर्शलाम, ओसरशाह, हेदर, अली, जेद और मुद्दसिर पहुंच गए। विजय ने उन्हें वहां से गाड़ी हटाने को कहा। इसको लेकर आरोपी पुलिसकर्मी से बहसबाजी करने लगे। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने विजय को घेर लिया।

उसके बाद उनमें से एक ने  विजय की पीठ में चाकू घोंप दिया। लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी वहां से भाग गए। यह घटना थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई। पुलिस ने सभी आरोपियों पर रात साढ़े 3 बजे हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है।

पुलिस पर तीन महीने में तीसरा हमला

कोहेफिजा पुलिस पर तीन महीने में दूसरी बार और भोपाल पुलिस पर यह तीसरा हमला है। इससे पहले खानूगांव में जिप्सी में राइफल के साथ बैठे 6 युवकों ने पुलिस का वायरलेस सेट तोड़ कर मारपीट की थी। आरोपी देर रात जिप्सी में बैठे मस्ती कर रहे थे। इससे एक सप्ताह पहले भी हनुमानगंज थाना क्षेत्र में देर रात चाय की दुकान बंद कराने को लेकर पुलिस पर महिलाओं ने भी खौलती चाय फेंकते हुए पथराव कर दिया था। इसमें तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here