महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला/ 25 जिले होंगे अनलॉक, वीकेंड पर मिलेगी कुछ राहत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 29 July 2021

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला/ 25 जिले होंगे अनलॉक, वीकेंड पर मिलेगी कुछ राहत

 

मुंबई. राज्य में लगातार घट रहे कोरोना केसों के बीच उध्दव ठाकरे सरकार ने 25 जिलों को अनलॉक करने का फैसला किया है। साथ ही 11 जिलों में पाबंदी को और सख्त करने की तौयारी की जा रही है।

बढ़ सकता है दुकानों के खुले रहने का समय 

राजेश टोपे ने कहा, ''हमने 25 जिलों में प्रतिबंधों में राहत देने का फैसला किया है। दुकान, थिएटर, सिनेमाहॉल, जिम आदि के संचालन में राहत दी जाएगी। शादी समारोह आदि पर प्रतिबंध जारी रहेंगे। एसी हॉल के इस्तेमाल को भी हतोत्साहित किया जाएगा।'' 

टोपे ने आगे कहा, ''शनिवार को चीजें कुछ सीमा के साथ खुलेंगी, रविवार को प्रतिबंध जारी रहेंगे। विस्तृत गाइडलाइंस को अगले 2-3 दिनों में जारी कर दिया जाएगा। होटल और दुकानों के खुले रहने का समय 8-9 बजे रात तक बढ़ाया जा सकते हैं। लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि स्टाफ को टीके के दोनों डोज लगे हों। 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालन की छूट दी जाएगी।''

शनिवार को कुछ पाबंदियों के साथ अनलॉक

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा कि मुंबई सहित राज्य के उन 25 जिलों में प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया गया है, जहां कोरोना संक्रमण दर कम है। लेकिन बचे हुए 11 जिलों में और अधिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे । उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ अनलॉक होगा, लेकिन रविवार के दिन पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कोविड टास्क फोर्स की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए टोपे ने कहा कि सरकार उन लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा की छूट देने पर विचार कर रही है, जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। 

पश्चिम  महाराष्ट्र में बढ़ सकती है   सख्ती

टोपे ने कहा कि पुणे, सोलापुर, सांगली, सातारा, कोल्हापुर, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, बीड़ और अहमदनगर में प्रतिबंध बढ़ाए जा सकते हैं। जहां कोरोना संक्रमण दर अधिक है। उन्होंने कहा, ''यदि जरूरत पड़ी तो स्थानीय प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिक सख्त प्रतिबंध लगा सकता है।''

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here