कोरोना में रेल के पहिये थमे …. फिर भी रेलवे ने कमाए 4 हज़ार करोड़ से ज्यादा....जानें कैसे - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 4 July 2021

कोरोना में रेल के पहिये थमे …. फिर भी रेलवे ने कमाए 4 हज़ार करोड़ से ज्यादा....जानें कैसे


नई दिल्ली:
कोरोना और लॉकडउन के चलते देश में ट्रेनें बंद रहीं परंतु इसका रेलवे की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। क्योंकि भारतीय रेल ने इस दौरान कबाड़ से ही 4,575 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। गौरतलब है कि कोरोना में रेलवे को रेवेन्यू का भारी नुकसान हुआ है।

सूचना का अधिकार (RTI) के तहत मिले एक जवाब से पता चला कि 2020-21 में रेलवे (Indian Railway) को इस मद में अब तक की सर्वाधिक 4575 करोड़ रुपये की आय हुई।  पटरियों का पुराना होना, पुरानी लाइन को बदलने, पुराने ढांचे को त्यागने, पुराने इंजन, डिब्बों आदि से कबाड़ सामग्री बनती है। तेजी से मार्ग के विद्युतीकरण, डीजल इंजनों को बदलने और कारखानों में निर्माण के दौरान भी कबाड़ सामग्री बनती है। पिछले कुछ वर्षों में रेलवे के लिए यह आय का अच्छा खासा स्रोत रहा है।

पांच प्रतिशत से अधिक हुई आय

 मध्य प्रदेश के चंद्र शेखर गौड़ द्वारा आरटीआई कानून के तहत मांगी गई सूचना के जवाब में रेलवे बोर्ड ने कहा कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020-21 में रेलवे को कबाड़ से पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक आय हुई। रेलवे ने कहा कि 2019-20 में 4,333 करोड़ रुपये की कबाड़ सामग्री की बिक्री की गयी और 2020-21 में कबाड़ से 4,575 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कबाड़ की बिक्री की प्रक्रिया को और सुगम, पारदर्शी बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं। कबाड़ की नीलामी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होती है जिससे भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं रहती और सभी हितधारकों के लिए प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहती है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान, रेलवे बोर्ड के 4,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले रेलवे ने कबाड़ से 4,575 करोड़ रुपये जुटाए। कबाड़ की बिक्री से यह भारतीय रेलवे द्वारा हासिल की गयी अब तक की सबसे अधिक आय थी। यह आंकड़ा 2020-21 के दौरान कोविड-19 महामारी और 2020-21 की पहली तिमाही में बिक्री की लगभग शून्य गतिविधि के बावजूद हासिल किया गया था।



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here