कनाडा में 49.1 डिग्री पारा, 233 लोगों की मौत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 1 July 2021

कनाडा में 49.1 डिग्री पारा, 233 लोगों की मौत

 

अमेरिका के प्रशांत उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र, ब्रिटिश कोलंबिया राज्य और कनाडा में ऐतिहासिक गर्मी और लू ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 10 हजार साल में एक बार आने वाले हीट डोम प्रभाव के कारण कनाडा समेत पोर्टलैंड, इडाहो, ओरेगन और पूर्वी वाशिंगटन भी जूझ रहे हैं। कनाडा में पिछले 4 दिन में पारा रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 49.6 डिग्री सेल्सियस को छू चुका है। यही कारण है कि यहां गर्मी के कारण पिछले 4 दिन में 233 लोगों की मौत हो गई है। इसमें अकेले वैंकूवर में 130 से अधिक मौतें हुई हैं।

ओरेगॉन और वॉशिंगटन में सवा दो लाख लोग बिजली कटौती का सामना भी कर रहे हैं। आमतौर पर चार दिन में 130 मौतें दर्ज होती हैं। शुक्रवार से सोमवार तक 233 मौतों की सूचना मिली। उधर, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकबाबाद में 29 जून को अधिकतम 49 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

दिल्ली सहित इन राज्यों में भीषण लू की चेतावनी

उत्तरी पश्चिमी राज्यों के लिए अगले दो दिन और मुश्किल रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अगले दो दिन तक भीषण लू चल सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि पाकिस्तान और उत्तर पश्चिमी भारत की ओर से चल रही गर्म पछुआ हवाएं चलने के कारण इन इलाकों में भीषण लू की स्थिति बन सकती है। बता दें कि इन राज्यों में तपस भरी गर्मी की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते मानसून के पहुंचने में भी देरी हो रही है. मौसम विभाग पिछले दो हफ्तों से कह रहा है कि उत्तर पश्चिमी भारत में मानसून के पहुंचने में देरी होगी।





No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here