नई दिल्ली. संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार है। एक ओर जहां सरकार 2 वित्त विधेयक सहित 31 विधेयक पारित कराने की तौयारी में है वहीं विपक्ष ने भी कमर कस ली है। विपक्ष कोविड, महंगाई, किसान आंदोलन, राफेल डील पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
सोनिया की रणनीति
इधर सत्र से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के संसदीय सदस्यों का फिर से गठन किया है। इसमें उन नेताओं को भी जगह दी गई है जिन्होंने पिछले साल एक चिठ्ठी के जरिए बगावती तेवर अख्तियार करते हुए पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। ‘जी-23’ नेताओं के कई नेताओं को इस फेरबदल में शामिल किया गया है।



No comments:
Post a Comment