बोकारो स्टील प्लांट में ब्लास्ट, करोड़ों के नुकसान की संभावना - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 23 July 2021

बोकारो स्टील प्लांट में ब्लास्ट, करोड़ों के नुकसान की संभावना

 


पटना.
बोकारो स्टील प्लांट  में शुक्रवार को फर्नेस संख्या दो में लेडल में ब्लास्ट होने से आग लग गई। प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक  हॉट मेटल से लदा हुआ टारपीडो लैडल पंचर होने से आग लगी। 1300 डिग्री सेल्सियस तापमान का हॉट मेटल लीकेज होकर टॉरपीडो से बाहर आ गया। आग की लपटें इतनी ऊंची उठीं कि पूरे टॉरपीडो को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने से सारा काम ठप हो गया है। 

आधा दर्जन भर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं। आग लगने से सेल को करोड़ों रुपए का नुकसान होने की संभावना है। किसी के  हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इस मामले में बोकारो स्टील के संचार प्रमुख मणिकांत धान से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने पूरे मामले को समझ कर जानकारी देने की बात कही है। अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।


No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here