Breaking News/नहीं रहे बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 6 July 2021

Breaking News/नहीं रहे बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार, 98 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

  मुबंई. ट्रेजडी किंग और शानदार अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इससे पहले 30 जून को दिलीप कुमार को हिंदुजा अस्तपाल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। उस वक्त उन्हें बाइलिटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन की दिक्कत हो गई थी मतलब की उनके फेफड़ों में पानी भर गया था। 5 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।

उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा था कि दिलीप कुमार साहब की हालत अब ठीक है। वह फिलाहल आईसीयू में हैं, हम उन्हें घर लेकर जाना चाहते हैं, लेकिन डॉक्टर्स के अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं। उनके फैंस की प्रार्थनाओं की जरूरत है। वह जल्द वापस आएंगे।

बता दें कि दिलीप कुमार ने अपने करियर में एक से एक बेतरीन फिल्में दी हैं।  ट्रैजेडी किंग से दिलीप कुमार को जाना जाता था। उन्होंने 6 दशकों तक शानदार काम किया।अपने करियर में दिलीप ने 65 फिल्मों में काम किया जिसमें देवदास, नया दौर, मुग़ल-ए-आज़म, गंगा-जमुना, क्रांति और कर्मा शामिल हैं। दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में फिल्म किला में नजर आए थे। इतना ही नहीं दिलीप कुमार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे ज्यादा सम्मान पाने वाले भारतीय अभिनेता के तौर पर दर्ज है।



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here