यूपी विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही 40 मिनट के लिए स्‍थगित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 18 August 2021

यूपी विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही 40 मिनट के लिए स्‍थगित

 


उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी योगी सरकार बुधवार 18 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट विधानमंडल में पेश करेगी। इसके पहले योगी कैबिनेट की बैठक हो रही है जिसमें बजट के प्रस्‍तावों पर मुहर लगनी है। इस बजट में चुनाव से पहले शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूरी की जाने वाली परियोजनाओं को रफ्तार देने के लिए जरूरी धनराशि का प्रावधान किए जाने की उम्‍मीद है। अयोध्या, काशी और गोरखपुर की विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी दिख सकती है। माना जा रहा है कि अनुपूरक बजट का आकार 30 हजार करोड़ के पार जा सकता है। 

लाइव अपडेट्स: 

-मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद विधानसभा अध्‍यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 40 मिनट के लिए स्‍थगित कर दिया।

-उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्लू पार्टी विधायकों के साथ प्रदर्शन करते हुए विधानसभा पहुंचे।

-अनुपूरक बजट में एक्सप्रेस-वे, परियोजनाओं के लिए बजट की मंजूरी मिल सकती है।

-सुबह 10 बजे से लोकभवन में बुलाई गई यूपी कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्‍तावों पर मुहर लगेगी।

-अनुपूरक बजट में शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूरी की जाने वाली परियोजनाओं के लिए जरूरी धनराशि इसके माध्यम से दिए जाने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here