भोपाल। राजधानी के पिपलानी थाना इलाके में बीती 23 अगस्त को हलवाई का काम करने वाले 40 क्वार्टर निवासी सोहन गुप्ता की पत्थर से सिर कुचलकर की गई सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। सोहन की हत्या उसके मोहल्ले के ही रहने वाले तीन युवको ने की थी। हत्या की वजह महज 700 रुपए था। आरोपी सोहन से शराब के लिए 700 रुपए मांग रहे थे। जब सोहन ने पैसा देने से इंकार कर दिया, तो आरोपियों ने उसकी पत्थर से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के घर से खून से सने कपड़े बरामद किये हैं। अधिकारियो ने बताया कि सोहन की हत्या के आरोप मे उसी के मोहल्ले में रहने वाले राहुल कोली उर्फ बारीक, विक्रांत खरे उर्फ अंकित सहित उनके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि बीती 23 अगस्त को रात करीब ।। से साढे बारह बजे के बीच अज्ञात आरोपियों द्वारा चालीस क्वाटर के सामने ग्राउण्ड में मृतक सोहन गुप्ता की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मामले मे पुलिस ने मृतक के भाई धर्मेन्द्र गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर आरोपियो की सुरागशी के प्रयास शुरु कर दिये। पुलिस टीम ने मृतक सोहन गुप्ता के परिवार वालो से मृतक की व्यक्तिगत एवं उसके परिचितो की सारी जानकारी लेते हुए करीब 45 लोगो से पूछताछ की। इस पूछताछ ओर तकनीकी पडताल मे पुलिस को जानकारी मिली कि वारदात के समय घटना स्थल पर आरोपी राहुल कोली उर्फ बारीक एवं उसका दोस्त विक्रांत खरे उर्फ अंकित तथा उसका एक अन्य साथी मौजूद थे। आरोपियो ने गांजा पीने के लिये मृतक सोहन गुप्ता से रकम मांगी। मृतक ने जब पैसै देने से मना किया तो उनके बीच विवाद हो गया इसी विवाद मे मृतक सोहन गुप्ता के पड़ौस की झुग्गी क्षेत्र में रहने वाले राहुल कोली उर्फ बारीक और उसके दो दोस्तों ने मिलकर सोहन गुप्ता की हत्या कर दी। पुलिस टीम ने हत्या के दो आरोपी राहुल कोली उर्फ बारीक एवं विक्रांत खरे को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी राहुल कोली और विक्रांत खरे ने वारदात को अंजाम देने का खुलासा करते हुए घटना में एक अन्य आरोपी के भी शामिल होने की बात बताई, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गांजा एवं शराब पीने के आदी है। आरोपियों ने पुलिस को बताया, 23 अगस्त की रात वह इलाके में घूम रहे थे। वह घूमते-घूमते मैदान के चबूतरे के पास पहुंचे। जहां, सोहन चबूतरे के पास मिला। तीनों ने उसे शराब खरीदने के लिए 700 रुपए मांगे सोहन ने पैसा देने से इंकार कर दिया। इस पर दो आरोपियों ने सोहन के हाथ पकड़ लिए, जबकि तीसरे आरोपी ने उसके सिर पर पास पड़ा हुआ पत्थर कई बार उसके सिर पर मारा जिससे उसकी मौत हो गयी।
Post Top Ad
Friday, 27 August 2021
Home
Bhopal
Crime
Madhya Pradesh
हलवाई के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश, शराब के लिए 700 रुपए न देने पर की थी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
हलवाई के अंधे कत्ल का पुलिस ने किया पर्दाफाश, शराब के लिए 700 रुपए न देने पर की थी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
Tags
# Bhopal
# Crime
# Madhya Pradesh
About Editor Desk
Madhya Pradesh
Label:
Bhopal,
Crime,
Madhya Pradesh
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें नगर पालिका अमला : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना शेष डी ई ए एफ खातों का केवाईसी शीघ्र संपन्न किया जाए समय सीमा की बैठक संपन्न पट्टा अभियान के तहत नगरीय क्षेत्रों में 12 दिसंबर तक पूरी की जाए सर्वे की कार्यवाही कलेक्टर ने कर में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाने के दिए निर्देश
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें नगर पालिका अमला : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना शेष डी ई ए एफ खातों का केवाईसी...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram

No comments:
Post a Comment