छत्तीसगढ़ में अब तक 766.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 29 August 2021

छत्तीसगढ़ में अब तक 766.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

 

रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 766.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 28 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 1128.7 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 504.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
      राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 649.9 मिमी, सूरजपुर में 986.3 मिमी, बलरामपुर में 789.4 मिमी, जशपुर में 820.0 मिमी, कोरिया में 816.3 मिमी, रायपुर में 623.1 मिमी, बलौदाबाजार में 744.9 मिमी, गरियाबंद में 663.4 मिमी, महासमुंद में 595.6 मिमी, धमतरी में 645.8 मिमी, बिलासपुर में 801.7 मिमी, मुंगेली में 755.3 मिमी, रायगढ़ में 668.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 794.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 931.4, दुर्ग में 685.3 मिमी, कबीरधाम में 616.3 मिमी, राजनांदगांव में 562.3 मिमी, बेमेतरा में 872.0 मिमी, बस्तर में 766.4 मिमी, कोण्डागांव में 734.7 मिमी, कांकेर में 638.1 मिमी, नारायणपुर में 871.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 820.2 मिमी, सुकमा में 1121.8 मिमी और बीजापुर में 863.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
 


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here