
आगरा । आगरा के सांसद और केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें अफसोस है कि धरती पुत्र के घर ट्विटर पुत्र पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि लोहिया जी का कहना था कि जिंदा लोग पांच साल इंतजार नहीं कर सकते हैं, लेकिन अखिलेश यादव ने पांच साल तक न चर्चा, न पर्चा और न खर्चा किया, न ही उन्होंने कोई धरना किया। यहां अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री बघेल ने असद्दुदीन ओवैसी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ओवैसी प्रधानमंत्री को जिल्लेइलाही कहते हैं, लेकिन उनको यह नहीं पता है कि उसका मतलब भी प्रधान सेवक ही होता है। मुझे लगता है कि उनके पिता ने उनकी पढ़ाई में पैसा बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि मेरा जो भी धर्म है वो निजी है, लेकिन हमें एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करना चाहिए। तालिबान जैसी दुश्मनी की जगह एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए। लोगों को नफरत की जगह एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment