फिल्म "हेलमेट" से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे डिनो मोरिया, ‎फिल्म का ट्रेलर जारी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 24 August 2021

फिल्म "हेलमेट" से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रहे डिनो मोरिया, ‎फिल्म का ट्रेलर जारी


मुंबई । सुपरमॉडल से अभिनेता बने डिनो मोरिया अब प्रोड्यूसर बन गए हैं। वह आगामी कंडोम-कॉमेडी ‎फिल्म "हेलमेट" को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। इसे लेकर ‎डिनो मो‎रिया काफी खुश हैं। इस ‎फिल्म का बुधवार को ट्रेलर ‎रिलीज हो गया है। इस ‎फिल्म में प्रनूतन बहल, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा नजर आएंगे। डिनो का कहना है कि यह फिल्म एक मधुर सामाजिक संदेश के साथ बनाई गई है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे एक मधुर संदेश के साथ हास्य की भावना के साथ बनाया गया है। डिनो ने कहा, "मैं अद्भुत प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी, मेरे निर्देशक सतराम की ताजा कहानी और मनोरंजन और एक निश्चित बुद्धिमान संवेदनशीलता दोनों को लेकर भी उत्साहित हूं। एक साथ मिलें। रोहन शंकर के संवाद आपको जोर से हंसाएंगे।" फिल्म डिनो मोरिया द्वारा निर्मित और डेब्यूटेंट सतराम रमानी द्वारा निर्देशित है। 
बता दें ‎कि "हेलमेट" एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी फिल्म है जो कंडोम के उपयोग के बारे में बात करती है और उन लोगों के क्षेत्र की खोज करती है जो दुकानों से कंडोम खरीदने में संकोच करते हैं या डरते हैं कि समाज उनके बारे में क्या सोचेगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म जीईई5 पर फिल्म के रिलीज होने पर, जीईई5 इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा ने कहा ‎कि "हमें "हेलमेट" जैसी फिल्म पेश करते हुए गर्व हो रहा है, जो न केवल मनोरंजक है, बल्कि इससे एक मजबूत संदेश भी जुड़ा है। के माध्यम से नायक की यात्रा, यह उस समस्या को उजागर करती है, जिसका इस समय हमारा देश सामना कर रहा है और एक अनोखे और दिलचस्प तरीके से समाधान देने की कोशिश करता है। हमें यकीन है कि दर्शकों को बहुत हंसी आएगी, लेकिन उस समग्र उद्देश्य पर भी ध्यान दें, जिसका हम लक्ष्य रखते हैं।"
 

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here