भाजपा महिला मोर्चा दक्षिण मण्डल ने रक्षा प्रहरियों से लिया रक्षा वचन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 27 August 2021

भाजपा महिला मोर्चा दक्षिण मण्डल ने रक्षा प्रहरियों से लिया रक्षा वचन

 


बिलासपुर । बिलासपुर आज दक्षिण मण्डल महिला मोर्चा भाजपा बिलासपुर द्वारा पावन रक्षा बंधन का उत्सव पूर्ण आत्मीयता और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया, सभी सुरक्षा प्रहरी भाइयों को कुमकूम रोली का तिलक लगा कर,राखी बांधी गयी और मिष्ठान से मुह मीठा करवाया।
प्रहरी भाइयों ने भी पूर्ण आत्मीयता के साथ इस पावन रक्षा बंधन को आत्मसात किया,एक क्षण ऐसा आया जब आंखें भी नम हुई। इस क्रम में तारबाहर थाना,सिविल लाइन थाना, यातायात निरीक्षण केंद्र में रक्षा प्रहरियों को बहनो ने रक्षा सूत्र बांध कर सुरक्षा का वचन लिया और बहन होने के नाते शुभाशीष दिया,, इस क्रम में वृक्ष मित्र को भी बहनो ने रक्षा सूत्र बांध कर प्रकृति का आभार व्यक्त कीया,और पृथ्वी को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया सभी मण्डल की बहनो ने बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी निभाई।
जिला अध्यक्ष जयश्री चौकसे के निर्देशानुसार,मण्डल प्रभारी मंजुला सिंह के नेतृत्व में,और मण्डल अध्यक्ष शोभा कश्यप की अध्यक्षता में महामंत्रियों दीपशिखा यादव,रश्मि साहू की सफल क्रियान्वन में यह कार्यक्रम पूर्णत: सफल रहा। मण्डल की समस्त बहनो का विनम्र आभार जिन्होंने न केवल अपनी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई,बल्कि पूरे कार्यक्रम में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया।
क्रमश: संध्या चौधरी,उपाध्यक्ष मीना गोस्वामी,कविता वर्मा,कोषाध्यक्ष वंदना तिवारी,कार्यालय मंत्री अनुराधा रामटेके,रीना कोरी,शानू कौर,गीतेश्वरी,मीनाक्षी,नीता साहू,रीता किशोरियां,मानसी साहू,रीना गोस्वामी,लक्ष्मी बन्दे,अमरिंदर कौर,हेमलता साहू,उमा मानिकपुरी एवम अन्य बहने उपस्थित रहीं
 

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here