सलमान खान ने शेयर की भतीजे के साथ तस्वीर, रूस में चल रही शूटिंग में असिस्टेंट डायरेक्टर की तरह जुड़े हैं निर्वान खान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 29 August 2021

सलमान खान ने शेयर की भतीजे के साथ तस्वीर, रूस में चल रही शूटिंग में असिस्टेंट डायरेक्टर की तरह जुड़े हैं निर्वान खान


सलमान खान फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए इन दिनों रूस गए हुए हैं। यहां से उन्होंने अपने भतीजे और सोहेल खान के बेटे निर्वान खान के साथ एक तस्वीर शेयर की है। सलमान फोटो में टी-शर्ट और जैकेट के साथ रिप्ड डेनिम और शूज पहने दिखाई दे रहे हैं जबकि निर्वान ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग लेदर जैकेट के साथ ग्रीन कार्गो पैन्ट्स में दिखाई दे रहे हैं। सलमान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, चाचा-भतीजा।

निर्वान बनना चाहते हैं डायरेक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्वान 'टाइगर 3' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं।वह जल्द ही फिल्मों में जगह बनाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने इस फिल्म से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरुआत की है। 21 साल के निर्वान एक्टर नहीं डायरेक्टर बनना चाहते हैं। वह फिल्मों के टेक्निकल पक्ष के साथ-साथ सीन्स सेट अप से लेकर डिपार्टमेंट्स के साथ को-ऑर्डिनेशन और पूरी स्टारकास्ट के साथ काम को सही तरीके से करने के बारे में फर्स्ट हैंड एक्सपीरिएंस लेना चाहते थे।निर्वान को टाइगर 3 की शूट पर ले जाने का फैसला सलमान का था। उन्हें लगा इतने बड़े लेवल की फिल्म और कास्ट और क्रू के साथ उनके भतीजे को अच्छा एक्सपोज़र मिलेगा। सलमान चाहते हैं कि निर्वान सेट पर ज्यादा से ज्यादा सीखे।

टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है 'टाइगर 3'

'टाइगर 3' फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' की तीसरी इंस्टॉलमेंट है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हो रही है जहां से सलमान खान का पहला लुक सामने आया था। सलमान खान पिछली दो फिल्मों की तरह इसमें रॉ एजेंट टाइगर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के सेट से सलमान खान की एक तस्वीर लीक हुई थी जिसमें एक्टर गोल्डन रंग की दाढ़ी मूछो और लंबे बलों में पहचान नहीं आ रहे हैं। सेंट पीटर्सबर्ग में चल रही शूटिंग की कई तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं जिसे एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया था।

सलमान के साथ कटरीना कैफ फिल्म में अहम् भूमिका में दिखाई देंगी। मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म में एजेंट बने टाइगर (सलमान)और जोया (कैटरीना) का धमाकेदार एक्शन देखने मिलेगा, जिसके लिए एक्टर पिछले कई महीनों से ट्रेनिंग ले रहे हैं। फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव लेकिन दमदार रोल में दिखेंगे, जिसके लिए उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है। इमरान के एंट्री सीन को धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स ने 10 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। बताया जा रहा है कि ये सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here