समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 17 August 2021

समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


संभल| तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे की तुलना भारत की आजादी की लड़ाई से करने वाले संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज हाे गया है। संभल की सदर कोतवाली में भाजपा पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल की तहरीर पर सपा सांसद बर्क़ के खिलाफ केस दर्ज किया गया। 
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयान से पलट गए । बर्क ने कहा कि वह इस मामले में सरकार की पाॅलिसी के साथ हैं।   संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान  बर्क ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर सोमवार को दिए बयान में कहा था कि जिस तरह आजादी की लड़ाई लड़कर हिन्दुस्तान को अंग्रेजों से आजाद कराया गया था उसी तरह वहां भी लोगों ने आजादी पाई है। मंगलवार को तालिबान की शान में दिए गए अपने बयान से पलटते हुए सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा  कि तालिबान के मामले को लेकर मोदी सरकार की अभी तक कोई भी पॉलिसी सामने नहीं आई है। तालिबान के मामले में सरकार की जो भी पालिसी होगी हम उसके साथ हैं। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने यह भी कहा की मोदी सरकार में मुस्लिमों के साथ ज्यादती हो रही है लेकिन फिर भी मुस्लिम मुल्क के साथ हैं । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के जनपदों के नाम बदले जाने की कवायद पर कहा कि जिलों के नाम बदलने से हिन्दुस्तान नहीं बदल जाएगा। हिन्दुस्तान  हिन्दुस्तान ही रहेगा। बीजेपी की यह तुष्टिकरण की पालिसी उसे ले डूबेगी।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here