बैतूल में सोमवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बच गया। नई दिल्ली से चेन्नई जा रही जीटी एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पीछे छूट गए, जबकि ट्रेन करीब आधा किलोमीटर तक आगे निकल गई। घटना ट्रेन के पांढुर्णा स्टेशन से रवाना होने के बाद महाराष्ट्र सीमा की है। बताया जा रहा है कि हादसा कपलिंग टूटने के कारण हुआ था। हालांकि, इसमें जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

यात्रियों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 10 बजे पांढुर्णा से नागपुर जाने के लिए निकली जीटी एक्सप्रेस जैसे ही नरखेड़ के पास पहुंची, ट्रेन के पीछे के 3 डिब्बे, जिसमें S12, 13 और जनरल डिब्बे के साथ गार्ड का डिब्बा पीछे छूट गया था। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। गार्ड ने ड्राइवर को इस बारे में बताया, तब तक ट्रेन आधा किलोमीटर तक आगे निकल चुकी थी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी-कर्मचारियों ने एक घंटे की मशक्कत कर डिब्बों को फिर से जोड़ा। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। हादसा नरखेड़ महाराष्ट्र के पास खंभा नंबर 960/12 के पास हुआ।

एक घंटे की मशक्कत के बाद ठीक किया

मध्य रेल नागपुर के जनसंपर्क अधिकारी रामबरन पॉल के मुताबिक, घटना में किसी को चोट नहीं आई है। दो बोगियों के बीच कपलिंग टूटने की वजह से हादसा हुआ। इसे 1 घंटे की मशक्कत के बाद ठीक कर लिया गया था। हादसा नरखेड़ और तिनखेड़ा के बीच हुआ। जब कपलिंग टूटी, उस वक्त ट्रेन धीमी गति से चल रही थी।