1 अक्टूबर से MP टाइगर रिजर्व के कोर इलाकों में घूम सकेंगे टूरिस्ट, 3 महीने से बंद थे - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 22 September 2021

1 अक्टूबर से MP टाइगर रिजर्व के कोर इलाकों में घूम सकेंगे टूरिस्ट, 3 महीने से बंद थे

 


MP के सभी 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से खुल जाएंगे। इसके लिए वन विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। पहली पसंद कान्हा नेशनल पार्क बना है। पहले ही दिन 1239 बुकिंग अक्टूबर महीने के लिए हो चुकी है। बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय टाइगर रिजर्व में भी टूरिस्ट बुकिंग करा रहे हैं। ये नेशनल पार्क 3 महीने से बंद है, लेकिन 1 अक्टूबर के बाद अगले साल जून तक खुले रहेंगे। टूरिस्टों ऑनलाइन बुकिंग कराकर पार्कों में सफारी का लुत्फ उठाकर टाइगर समेत तेंदुआ, बारहसिंगा, गौर, भालू आदि जंगली जानवरों के दीदार के साथ प्राकृतिक सौंदर्य भी देख पाएंगे।

नेशनल टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्रों में टूरिस्टों की चहल-कदमी बारिश में 3 महीने के लिए बंद कर दी गई थी। सभी नेशनल पार्क 1 जुलाई से बंद कर दिए गए थे, जो अब खुलने वाले हैं। 1 अक्टूबर से टूरिस्ट यहां पर घूम सकेंगे।

पहले दिन 3235 बुकिंग

मध्यप्रदेश के 6 नेशनल पार्क में घूमने के 21 सितंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले दिन 3235 लोगों ने अपनी बुकिंग करा ली है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि अगले माह दशहरा उत्सव के कारण उन दिनों के भी शत-प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है।

ऐसे करा सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग

Google पर www.mponline.gov.in पोर्टल सर्च करने पर 'राष्ट्रीय उद्यान' सिंबॉल पर क्लिक करेंगे तो ऑनलाइन बुकिंग की साइट खुल जाएगी। इसमें दिन के हिसाब से बुकिंग कराई जा सकती है।

ऐसे खुलेगी साइट, कर सकते हैं बुकिंग

  • फर्स्ट वीक (21 सितंबर से) अक्टूबर के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
  • सेकंड वीक (28 सितंबर से) नवंबर के लिए बुकिंग करा सकते हैं।
  • थर्ड वीक (5 अक्टूबर से) दिसंबर के लिए बुकिंग होगी।
  • फोर्थ वीक (12 अक्टूबर से) आगामी 120 दिन के लिए बुकिंग की जा सकेगी।

घूमने का लगभग इतने रुपए देने होंगे

  • नेशनल पार्क में अलग-अलग श्रेणी के लिए किराया अलग-अलग है।
  • टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्रों में 6 व्यक्तियों के लिए परमिट 2400 रुपए है। इस तरह से यह 400 रुपए प्रति व्यक्ति होता है।
  • बफर क्षेत्र हेतु वाहन सफारी के लिए यह 1200 रुपए है। यानी 200 रुपए प्रति व्यक्ति होता है।
  • प्रीमियम डेट पर 600 रुपए तक अधिक देने होंगे।
  • कुछ नेशनल पार्कों में राशि में थोड़ा बहुत अंतर है।

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here