गणेश विसर्जन के दौरान कई बड़े हादसे, यूपी-मुंबई में 10 डूबे कई लापता - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 21 September 2021

गणेश विसर्जन के दौरान कई बड़े हादसे, यूपी-मुंबई में 10 डूबे कई लापता

मुंबई । देशभर के कई इलाकों में गणपति विसर्जन का उत्सव मनाया गया।  इस मौके पर लोग-बाग नदी नहरों में अपने घर में रखी भगवान गणेश की प्रतिम को विसर्जित करके आते हैं। देश के कई जगहों से विसर्जन के दौरान हादसे की खबरें सामने आई हैं। मुंबई और यूपी के बाराबंकी इलाके से गणेश भगवान की मूर्ति का विसर्जन करने गए कई लोगों की मौत हो गई। मुंबई में पांच बच्चे इस दौरान डूब गए, जिनमें दो अब भी लापता हैं। वहीं यूपी में एक महिला और दो बच्चों समेत कुल पांच लोगों के डूबने की घटना सामने आई है। इसके अलावा हरियाणा में भी नाव पलटने के बाद दो लोगों के लापता होने की खबर है। गणपती विसर्जन के दौरान वर्सोवा बीच इलाके में पांच बच्चे समुद्र में डूब गए। घटना को लेकर मुंबई फायर ब्रिगेड ने कहा कि स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को तुरंत बचा लिया और उन्हें इलाज के लिए कूपर अस्पताल ले गए जबकि तीन बच्चों की तलाश अभी भी जारी है। घटनास्थल पर बचाव कार्य किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड विभाग ने कहा कि तीन और बच्चों की तलाश के लिए लाइफ ब्वॉय और मनीला रोप, फ्लड रेस्क्यू टीम द्वारा एलईडी लाइट के जरिए डूबने वाले स्थान पर और आसपास के क्षेत्र में फेरी बोट का उपयोग करके बचाव अभियान चलाया जा रहा है। तीन बच्चों को खोजने के लिए पुलिस बोट की भी मदद मांगी गई है। बचाव कार्य को ध्यान में रखते हुए जेट्टी की फ्लड लाइटें भी ऑन रखी गई हैं। यूपी के बाराबंकी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। मसौली थाना के सआदतगंज कस्बा में रविवार को कल्याणी नदी के भोहरा घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक महिला व उसके दो बेटों समेत पांच लोग नदी के तेज बहाव में बह गए। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने नदी में डूबे लोगों की तलाश में गोताखोर लगाए। मशक्कत के बाद महिला का शव निकाला गया। एसपी व विधायक मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को डूबे लोगों की तलाश तेज करने के निर्देश दिए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। देर शाम एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई।  

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here