कराची । पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के एक आतंकवादी के आत्मघाती हमले में चार जवानों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक हमलावर ने क्वेटा में मस्तुंग मार्ग पर फ्रंटियर कोर की चौकी को निशाना बनाया। शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि आत्मघाती हमलावर विस्फोटक से लदी बाइक पर सवार था और उसने अपनी बाइक को फ्रंटियर कोर के जवानों को ले जा रही गाड़ी में भिड़ा दिया। पाकिस्तान के एक अधिकारी ने कहा कि बम निष्क्रिय दस्ते ने अंदाज़ा लगाया है कि बाइक पर छह किलोग्राम विस्फोटक लदा था। वहीं बलूचिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग के मुताबिक आत्मघाती हमला’था और सोना खान चौकी के निकट किया गया था। आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) में हमले की जिम्मेदारी ली है।
सुरक्षा बलों के मुताबिक हमले में जिस वाहन को निशाना बनाया गया वह हजारा समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सब्जी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए तैनात था। प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया कि शहीदों के परिजन के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लांगोव ने भी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अनगिनत बलिदान दिए हैं। पूरा देश शहीदों का ऋणी है। हम अपनी पूरी ताकत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। ऐसे हमले हमारे बलों के हौंसले नहीं डिगा सकते। विपक्ष दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने भी हमले की निंदा की और कहा कि कानून-व्यवस्था की बिगड़ना चिंता का विषय है।
Post Top Ad
Tuesday, 7 September 2021
पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में चार की मौत, 20 घायल
Tags
# international
About Editor Desk
international
Label:
international
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
लिव-इन प्रेमिका की हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त मे*
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ *लिव-इन प्रेमिका की हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त मे* नर्मदा पुरम। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस. थोटा ( IPS ) के म...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
No comments:
Post a Comment