पांचवें टेस्ट में वापसी कर सकते हैं बटलर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 8 September 2021

पांचवें टेस्ट में वापसी कर सकते हैं बटलर

 

लंदन । इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भारत के खिलाफ शुक्रवार से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी के लिए तैयार है। बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ रहने के कारण चौथे टेस्ट से बाहर रहे थे। वहीं इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कहा कि बटलर का करियर समाप्त होने से बहुत दूर है। रूट ने कहा कि बटलर ऐसा खिलाड़ी है जो खेल के हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब रहता है। मुझे लगता है कि वह टेस्ट मैच से प्यार करता है और वह हमारी टीम का एक अहम हिस्सा है। जहां तक ​​​​जैसा कि मैं चिंतित हूं, मुझे उम्मीद है कि यह उसके लिए वास्तव में यादगार सप्ताह है और जब भी वह फिर से खेलने के लिए उपलब्ध होगा तो यह बहुत अच्छा होगा। 
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार बटलर की वापसी से अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की चयन समिति के लिए टीम चयन परेशानी बन सकता है। बटलर की अनुपस्थिति में ओली पोप शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 रन बनाए। इसके अलावा बेयरस्टो ने विकेटकीपर के तौर पर वापसी करते हुए छठे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की थी। ऐसे में हो सकता है कि अंतिम एकादश में उन्हें शायद ही जगह मिले। बटलर ने भारत के साथ साथ पहले तीन मैच में  14 के औसत से केवल 25 ही बनाये हैं। वहीं तेज गेंदबाज साकिब महमूद शायद ही अंतिम टेस्ट में खेल पायें। काउंटी टीम लंकाशायर की ओर से खेलने के दौरान उनके खिंचाव आ गया था। 
 


No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here