केंद्र ने लॉन्च किया कोविन एपीआई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 11 September 2021

केंद्र ने लॉन्च किया कोविन एपीआई


नई दिल्ली|किसी के कोरोना टीकाकरण की स्थिति जानने के लिए कोविन पोर्टल ने शुक्रवार को एपीआई लॉन्च किया है। एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस) ‘अपने ग्राहक/ग्राहक के टीकाकरण की स्थिति को जानें’ या केवाईसी-वीएस (वैक्सीनेटेड स्टेटस) है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यदि कोई कंपनी सर्टिफिकेट के बजाय सिर्फ यह देखना चाहे कि उसके कर्मचारी, साथियों या ग्राहकों को कितने डोज लगे हैं? या उनका वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं, तो इसके लिए एपीआई कारगर रहेगा।
कैसे काम करेगा?
कंपनी के पास मौजूद एपीआई पर व्यक्ति का मोबाइल नंबर व नाम दर्ज करना होगा। व्यक्ति को ओटीपी मिलेगा। यह ओटीपी एपीआई में दर्ज करना होगा। साथ ही कोविन पोर्टल सत्यापन करने वाले संस्थान को व्यक्ति के टीकाकरण की स्थिति संबंधी उत्तर भेजेगा। यह इनमें से कोई एक होगा...
0 - व्यक्ति को टीका नहीं लगाया गया है।
1 - आंशिक रूप से टीका लगा।
2- पूरी तरह से टीका लगाया गया है।
उत्तर डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here