पटना । यह परंपरागत घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का और देखने में आकर्षक भी है। पटना की पांच रसोई गैस एजेंसियों के पास पारदर्शी रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो गया है। ये सभी गैस एजेंसियां इंडियन आयल कारपोरेशन (इंडेन) की हैं। अक्टूबर तक अधिकांश गैस एजेंसियों में यह मिलने लगेगा। साथ ही राज्य के अन्य बड़े शहरों में भी इसे लांच करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। पटना के गायघाट स्थित ज्योति कलश, मीठापुर की शहीद गणेश गैस, कंकड़बाग की अंजलि फ्लेम और राजधानी इंटरप्राइजेज में पारदर्शी कंपोजिट रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो चुका है।
लाल सिलेंडर से यह अधिक सुरक्षित है। इसमें सिलेंडर में मौजूद गैस बाहर से दिखती है। इससे सिलेंडर खाली होने से पहले आसानी से पता चल जाता है। बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डा. रामनरेश सिन्हा ने कहा कि एक सप्ताह में अधिकांश एजेंसियों में कंपोजिट सिलेंडर मिलने लगेगा। अक्टूबर तक सभी एजेंसियों में यह पहुंच जाएगा। बिहार के अन्य शहरों में भी इसे ले जाने के लिए इंडियन आयल कारपोरेशन (आइओसी) की योजना है।
26 सितंबर को पटना में किया गया था लांच
बता दें कि 26 सितंबर को पारदर्शी कंपोजिट सिलेंडर को आइओसी के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख विभाष कुमार ने पटना में लांच किया था। इस मौके पर महाप्रबंधक एलपीजी उदय कुमार, एलपीजी बिक्री प्रमुख राहुल दीक्षित, बिहार-झारखंड की मुख्य प्रबंधक-योजना एवं समन्वय वीणा कुमारी उपस्थित थीं। वीणा कुमारी ने कहा कि चरणबद्ध ढंग से बिहार में इसका विस्तार होगा। पुराने ग्राहकों से पूर्व से जमा सिक्योरिटी मनी को घटाकर ही नई सिक्योरिटी मनी ली जाएगी।
No comments:
Post a Comment