चंडीगढ़ | पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंहऔर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मतभेदों के बीच शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक चंडीगढ़ में होगी. कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आहूत की है. एआईसीसी के महासचिव और पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार रात इसकी जानकारी दी.हरीश रावत ने ट्वीट किया है कि कांग्रेस के तमाम विधायकों ने एआईसीसी से पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक तुरंत बुलाने का अनुरोध किया था. इसी कवायद में पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर को शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने की गुहार लगाई जाती रही है. इस विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को आना अनिवार्य किया गया है. यह बैठक पंजाब कांग्रेस के मुख्यालय पर बुलाई गई है. इसमें पर्यवेक्षक के तौर पर हरीश रावत और अजय माकन भी संभवतः उपस्थित होंगे. हरीश रावत ने इस खबर के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी,सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को भी टैग किया.
सिद्धू ने भी शुक्रवार रात को ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एआईसीसी के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर 2021 को शाम 5 बजे बुलाई गई है. पिछले महीने पंजाब के 4 मंत्रियों और कई विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ असंतोष के सुर ऊंचे किए थे.विधायकों ने कहा था कि उन्हें अब इस बात का भरोसा नहीं है कि अमरिंदर सिंह में अधूरे वादों को पूरा करने की क्षमता है.
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू औऱ अमरिंदर सिंह के खेमे के बीच लामबंदी लगातार जारी है. दोनों खेमों की ओर से लगातार आ रहे बयान ये संकेत देते हैं कि विवाद अभी थमा नहीं है. सिद्धू पंजाब सरकार पर अधूरे चुनावी वादों को पूरा करने के लिए लगातार मुहिम चलाते रहे हैं.
Post Top Ad
Saturday, 18 September 2021
Home
Chandigarh
पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के बीच मतभेदों के बीच अहम मीटिंग
पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के बीच मतभेदों के बीच अहम मीटिंग
Tags
# Chandigarh
About Editor Desk
Chandigarh
Label:
Chandigarh
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
No comments:
Post a Comment