पोस्ट-लॉकडाउन लाइफ में वाइड-लेग्ड जींस का फैशन तेजी से बढ़ा है। हाइ-राइज़ वाइड-लेग्ड जींस को पोस्ट लॉकडाउन लाइफ के लिए परफेक्ट सिल्हूट माना जा रहा है। ओवरसाइज्ड वाइड-लेग स्ट्रक्चर जींस का सबसे कूल शेप बना हुआ है। ये बेल-बॉटम जैसा ड्रैमेटिक नहीं है, लेकिन स्ट्रेट कट से कहीं ज्यादा वाइड है। कंफर्टेबल और वर्सेटाइल भी है कि इसे आप घर में रिलैक्स करते हुए, ऑफिस में, कैजुअल आउटिंग्स पर जाते हुए भी पहन सकते हैं। सेलेब्रिटीज भी इस ट्रेंड को लगातार फ्लॉन्ट कर रहे हैं।
पैचवर्क - जींस पर पैचवर्क किया गया है। जींस को यहां टॉप के साथ टीम किया गया है। वाइट डेनिम जींस पर ब्लू और ऑरेंज पेज्ले प्रिंट पैचवर्क दिखाई दे रहा है। ब्लैक स्ट्रैपी सैंडल से इस लुक को पूरा कर सकते हैं।

हाइ-राइज़ - डेनिम ऑन डेनिम ट्रेंड अपनाया गया है। बेसिक ब्लू डेनिम शर्ट पर डार्क वॉश हाइ-राइज़ वाइड-लेग्ड जींस परफेक्ट है। हाई हील्स के साथ अपना लुक पूरा करें।
कार्गो वाइड लेग्ड- वाइट फिटेड क्रॉप टॉप के साथ कार्गो पैटर्न वाइड- लेग्ड जींस पहनें। आउटफिट के साथ हाइ प्लैटफॉर्म हील्स के ब्लैक शूज़ भी परफेक्ट हैं।

टाय - डाय - कॉलर वाले वाइट लूज़ क्रॉप टॉप के साथ पेस्टल पिंक टाय एंड डाय फुल लेंथ वाइड -लेग्ड जींस पहनें। इस लुक को कंफर्टेबल स्ट्रैपी स्लिपर्स के साथ पूरा करें।