दिल्ली | में 40वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज रविवार से प्रगति मैदान में हो गया है। व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक चलेगा। वहीं, इसकी शुरुआत में पांच दिन व्यापारियों के लिए होगा, वहीं बाकी के नौ दिन बाद आम जनता के लिए यह खुला रहेगा। बता दें कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है, ऐसे में इस मेले की थीम आत्मनिर्भर भारत पर रखी गई है।
मेले में मेक इन इंडिया का प्रधानमंत्री का स्वप्न एवं भावना प्रकट करते हुए उभरते हुए भारत की तस्वीर देखने को मिलेगी। पहले की तरह मेले में राज्य दिवस समारोह, सेमीनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं। इस बार देसी और विदेशी तीन हजार से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। पार्टनर स्टेट जहां बिहार है। वहीं फोकस स्टेट उत्तर प्रदेश व झारखंड हैं। विदेश की बात करें तो अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, किर्गिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, यूएई, ट्यूनीशिया व तुर्की इस बार हिस्सा ले रहे हैं।
मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेगी टिकट
मेले के लिए टिकट दिल्ली मेट्रो के 65 स्टेशनों से प्राप्त की जा सकती है। प्रगति मैदान व सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर टिकट नहीं मिलेगी। इसके अलावा बुक माई शो डाट काम से भी आप टिकट को बुक करवा सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश निश्शुल्क रहेगा। पार्किंग नेशनल स्टेडियम और आइपी बस डिपो में होगी, जहां से मेले के लिए शटल सेवा उपलब्ध होगी
No comments:
Post a Comment