बस टर्मिनल में भारी अव्यवस्था, काउंटर छोड़कर बाहर

रायपुर। राजधानी रायपुर के नए बस टर्मिनल में इन दिनों अव्यवस्था का आलम है। बस संचालकों को टिकट काउंटर दी गई है लेकिन उनके कर्मचारी काउंटर छोड़कर बस के सामने टेबल, कुर्सी लगाकर टिकट काट रहे है। इसके कारण अव्यवस्था फैल गई है। क्षेत्र के वार्ड पार्षद और उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने इसकी शिकायत निगम कमिश्नर से की है।
रायपुर नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि उनके वार्ड क्षेत्र भाठागांव में नया बस टर्मिनल का संचालन किया जा रहा है। यहां पर बनी बनाई व्यवस्था को बस संचालक और उनके कर्मचारी बिगाड़ रहे है।सभी को बसों की बुकिंग करने के लिए काउंटर दिया गया है लेकिन ये लोग काउंटर छो़ड़कर बसों के सामने टेबल-कुर्सी लगाकर टिकट बुकिंग कर रहे है।इससे यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही है। यही स्थिति रही तो पंडरी की तरह अव्यवस्था होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। नगर निगम प्रशासन को इन अव्यवस्थाओं को खत्म करने के लिए सख्ती करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment