उदयपुर। उदयपुर में मंगलवार देर रात एक पोल्ट्री फॉर्म में जबर्दस्त आग लग गई। इससे पोल्ट्री फॉर्म में रखे 5000 मुर्गों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद दमकल ने काफी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन पोल्ट्री फॉर्म में तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग से पोल्ट्री फॉर्म को भारी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार आगजनी की घटपा का शिकार हुआ यह पोल्ट्री फॉर्म उदयपुर के गुडली इलाके में स्थित है। इसे राणावत पोल्ट्री फॉर्म के रूप में जाना जाता है। इसमें 15 अलग-अलग सेक्शन बनाकर उसमें करीब 5000 मुर्गे रखे हुये थे। मंगलवार देर रात अचानक शार्ट सर्किट के चलते हैं पोल्ट्री फॉर्म में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरा पोल्ट्री फॉर्म जलकर राख हो गया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार पोल्ट्री फॉर्म में रखे 5000 मुर्गे जलकर राख हो गए वही और भी कई तरह का नुकसान हुआ है। उसका आकलन किया जा रहा है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया। पोल्ट्री फॉर्म के मालिक विक्रम सिंह को देर रात आग लगने की सूचना मिली थी। उसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को फोन किया गया। दमकल की गाड़ी अग्निशमन केंद्र से रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा पोल्ट्री फॉर्म जलकर राख हो चुका था। प्राथमिक तौर पर आग लगने के कारण को शार्ट सर्किट माना जा रहा है। शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। उल्लेखनीय है कि यूं तो आगजनी की घटनायें आये दिन होती रहती है लेकिन किसी पोल्ट्री फॉर्म में आग लगने की घटना संभवतया पहली बार हुई है। आग के दौरान पोल्ट्री फॉर्म में रखे मुर्गे जिंदा जलते रहे और कोई कुछ नहीं कर पाया।
Post Top Ad
Friday, 17 December 2021
पोल्ट्री फॉर्म में लगी भीषण आग से जिंदा जले पोल्ट्री फॉर्म क़े 5000 मुर्गे
Tags
# Rajasthan
# Udaipur
About Editor Desk
Udaipur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी ...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
No comments:
Post a Comment