बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री सारा अली खान और एक्टर धनुष स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ इन दिनों अपनी रिलीज को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसी क्रम में अब इस फिल्म का एक और गाना रिलीज हो गया है। फिल्म का नया गाना गरदा सामने आ चुका है। यह नया गाना फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार के किरदार पर प्रकाश डाल रहा है गाने में अभिनेता एक सर्कस में एक जादूगर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह कुछ करतब करते भी दिख रहे हैं। फिल्म का यह नया सॉन्ग दलेर मेहंदी द्वारा गाया गया और लिखा इरशाद कामिल ने है। जबकि इसका संगीत ए आर रहमान द्वारा रचित है। फिल्म की बात करें तो अतरंगी रे में धनुष और सारा अली खान मुख्य जोड़ी के रूप के रूप में नजर आने वाले हैं। फिल्म में इनके किरदारों की जबरन एक-दूसरे से शादी कराई जाती है। हालांकि बाद में दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब सारा का पुराना प्यार यानी अक्षय कुमार लौटकर उनके जीवन में आता है इसके बाद कहानी जबरदस्त मोड़ लेती है जब सारा बताती हैं कि उन्हें धनुष और अक्षय दोनों से ही प्यार है। फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि यह फिल्म मूल रूप से धनुष और सारा की है, वे मुख्य लीड हैं। फिल्म में उनकी स्पेशल अपीयरेंस है। इससे पहले जारी हुआ फिल्म का गाना चकाचक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। फैंस समेंत की सेलेबव्स भी इस गाने पर रील्स और वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। भूषण कुमार, आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस और अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म अतरंगी रे 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।