बांसवाड़ा। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बेटे चंद्रवीर सिंह की शादी के बाद सोमवार रात को आयोजित हुये रिसेप्शन में जमकर हर्ष फायरिंग की गई। समारोह में कई लोग हथियार लिये हुये नजर आये। समारोह के लिये लगाये गये विशाल पंडाल और स्टेज से ये हर्ष फायरिंग की गई। इस दौरान मंत्री मालवीया समेत कांग्रेस और बीजेपी कई नेता, कार्यकर्ता और पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। रिसेप्शन के दौरान करीब 40 लोगों के पास हथियार बताये जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के बेटे चन्द्रवीर सिंह की शादी बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री रह चुके धन सिंह रावत की बेटी हर्षिता के साथ रविवार को हुई थी। शादी के बाद सोमवार रात को बांसवाड़ा शहर में रिसेप्शन आयोजित किया गया था। इस दौरान शादी में आये मेहमानों ने खुले आम हर्ष फायरिंग की। समारोह के दौरान जबर्दस्त जश्न का माहौल दिखाई दिया।
  एक रिसोर्ट में आयोजित किये गये रिसेप्शन का जश्न आधी रात के बाद तक चला था। इस दौरान समारोह में शामिल हुये लोगों ने आतिशबाजी के साथ हर्ष फायरिंग कर इसे सेलिब्रेट किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख रेशम मालवीया के साथ ही तमाम छोटे-बड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। यह शादी इसलिए भी चर्चा में रही क्योंकि दुल्हन के पिता पूर्व राज्यमंत्री धनसिंह रावत बीजेपी के हैं जबकि दूल्हे के पिता महेन्द्रजीत सिंह मालवीय कैबिनेट मंत्री और मां रेश्म मालवीया जिला प्रमुख हैं। ये दोनों कांग्रेस पार्टी से हैं। महेन्द्रजीत सिंह मालवीया बागीदौरा से विधायक हैं। धनसिंह रावत बांसवाड़ा से बीजेपी के विधायक रहे थे। रावत बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री थे। मालवीया और रावत दोनों के बीच पहले राजनीतिक बयानबाजी होती रही है। लेकिन अब दोनों समधी बन गये हैं। बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के मिलन के कारण भी यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। रिसेप्शन में उमड़ी भीड़ के कारण आसपास के इलाके में ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया था। इसके लिये प्रताप सर्कल से यातयात डाइवर्ट किया गया था। इसके कारण रोडवेज बस को 15 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ा। रिसेप्शन में की गई हर्ष फायरिंग के ये वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं।