
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया। अखिलेश आज खुद चाचा शिवपाल के घर मिलने गए जहां दोनों की बातचीत के बाद गठबंधन का ऐलान हुआ।
अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल के साथ तस्वीर ट्वीट कर गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, 'प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाक़ात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है।'
ज्ञात रहे कि अखिलेश यादव इस चुनाव में अलग-अलग जातियों में असर रखने वाली छोटी-छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर रहे हैं। अब तक छह छोटे दलों के साथ उनका गठबंधन हो गया है, इसमें राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, महान दल, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), अपना दल और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी शामिल हैं। यही नहीं, उन्होंने राजभर और कुर्मी समाज के बीएसपी के दो बड़े नेताओं रामचल राजभर व लालजी वर्मा और पूर्वांचल में ब्राह्मणों के बड़े नेता हरिशंकर तिवारी को भी पार्टी में शामिल किया है।
Caesars Entertainment Launches New Casino in Virginia - Dr.
ReplyDeleteThe latest news about Caesars Entertainment 양주 출장샵 comes in the form 정읍 출장안마 of an 포천 출장마사지 online sports 포천 출장마사지 betting casino 세종특별자치 출장안마 offering $1,000,000. The new Caesars Casino