खरगोन 28 अप्रैल 2022। कृषि उपज मण्डी खरगोन के सचिव ने प्रेसनोट जारी कर बताया
है कि 28 मार्च से 03 अप्रैल तक अनाज मंडी और 30 मार्च से 04 अप्रैल तक कपास मंडी
में नीलामी कार्य बंद रहेगा। बैंकों की हड़ताल होने, बैंक लेखाबंदी, गणगौर पर्व एवं शासकीय
अवकाश होने से मंडी व्यापारी संघ ने अनाज और कपास नीलामी कार्य में भाग नहीं लेने
का आवेदन प्रस्तुत किया है। मंडी सचिव ने समस्त किसान बंधुओं से आग्रह किया है कि
अवकाश के दिनों में मंडी में अनाज एवं कपास नीलामी के लिए न लाए।

No comments:
Post a Comment