समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 05 मार्च - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 4 March 2022

समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 05 मार्च

रायसेन, 03 मार्च 2022
रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ के उपार्जन के लिए किसान पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2022 निर्धारित है। जिले में निर्धारित किए गए 116 पंजीयन केन्द्रों पर 05 मार्च 2022 तक प्रातः 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक पंजीयन कार्य किया जा रहा है। किसान कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेन्टर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर भी पंजीयन करा सकते हैं।
इस बार किसानों को नई सुविधाएं दी गई है। किसान किस केन्द्र पर अपनी उपज बेचना चाहते है, किस तारीख को उपज लेकर आएंगे, यह तय करने की सुविधा किसानों को दी गई है। पंजीयन के समय किसान इन दोनों विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष का रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा, किसानों को नया रजिस्ट्रेशन कराना होगा। नए सिरे से पंजीयन प्रक्रिया होगी। किसानों को पंजीयन कराते समय जमीन की बही, आधार कार्ड, बैंक एकाउंट की पासबुक, बैंक एकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।  
किसान का पंजीयन उसी स्थिति में होगा, जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान हो, तभी किसान पंजीयन हो सकेगा। उपार्जन पंजीयन एवं फसल बेचने हेतु उपार्जन केन्द्र, तिथि एवं टाइम स्लॉट चयन करने की समयावधि भी जारी की गई है जिसके अनुसार पंजीयन कार्य पांच मार्च तक उपार्जन केन्द्रो पर प्रातः सात बजे से रात्रि नौ बजे तक, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर कार्य दिवसों, कार्यालयीन समय पर किया जा सकेगा। फसल बेचने हेतु उपार्जन केन्द्र तिथि एवं समय स्लॉट का चयन हेतु अवधि सात मार्च से बीस मार्च तक नियत की गई है।  





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here